मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

 ‘‘भ्रष्ट लोग देश को तबाह कर रहे हैं।

वे पैसों की मदद से बच निकलते हैं।    

    --सुप्रीम कोर्ट 

     9 नवंबर 2022

..............................................

नागरिकों की जान व संपत्ति की सुरक्षा सरकार का परम कर्तव्य

 ---सुप्रीम कोर्ट

26 फरवरी 23

.......................................................

यू.पी.ए.सरकार(मनमोहन सिंह सरकार)में हुए 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले हुए 

---भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

  27 मई 2015

......................................

गरीबों के लुटेरे भ्रष्टाचार खत्म करने पर मुझे गालियां दे रहे हैं

   --प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

2 दिसंबर 2022

.....................................

कांग्रेसी नेता मुझे मारना चाहते है।

  ---प्रधान मंत्री मोदी

6 मार्च 2019

.........................

जांच एजेंसियों से प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारी बचने न पाए।

उन्हें राजनीतिक और सामाजिक प्रश्रय नहीं मिलना चाहिए

---3 नवंबर 2022

........................................

यह भ्रष्ट राजनीति का गुरू मंत्र है--

आगे पढ़ लीजिए।

.............................

‘‘चाहे यह भ्रष्टाचार का विरोध हो या भ्रष्ट के रूप में देखे जाने का भय,

शायद भ्रष्टाचार अर्थ -व्यवस्था के पहियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण था, इसे काट दिया गया है।

मेरे कई व्यापारिक मित्र मुझे बताते हैं कि इससे निर्णय लेेने की गति धीमी हो गई है।.’’

..................................................

--नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी,

हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान टाइम्स

23 अक्तूबर 2019

.........................................

याद रहे कि राहुल गांधी की न्याय योजना, इसी नोबल पुस्कार विजेता के दिमाग की उपज है।

.............................................

एशिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भारत में है

---ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट

26 नवंबर 2020

........................................

ऊपर लिखी बातों से भ्रष्टाचार और उसके खिलाफ ताजा स्थिति का मोटा -मोटी अनुमान आपको हो ही गया होगा।

.............................................

इस पृष्ठभूमि में सुप्रीम कोर्ट भी चाहता है कि भ्रष्टों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई करे।

पर,इस काम में एक बड़ी समस्या आ रही है।

देश में ऐसे अफसरों की भारी कमी है जो भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहनशीलता रखते हैं।और जांच ठीक ढंग से करते हैं।अत्यंत थोड़े से कट्टर ईमानदार अफसरों में एस.के. मिश्र शामिल हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक एस.के.मिश्र के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय किया।

भ्रष्ट लोगों के खिलाफ श्री मिश्र अत्यंत ईमानदारी व बहादुरी से जांच का काम कर रहे हैं।

..............................

पर सेवा काल में बढ़ोत्तरी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है।

उस पर मार्च में विचार होगा।

...................................

उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोई वैसा निर्णय नहीं देगा जो समय-समय पर प्रकट की गई सबसे बड़ी अदालत की खुद की मंशा के खिलाफ जाए।

.....................................

इस देश के भ्रष्टाचार को लेकर 10 पुरानी टिप्पणियां

......................................

1.-भ्रष्टाचार को लोकतंत्र की अपरिहार्य उपज नहीं बनने दिया जाना चाहिए

--महात्मा गांधी

2.-भ्रष्टाचारियों को नजदीक के लैंप पोस्ट से लटका दिया जाना चाहिए

--प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू

3.-भ्रष्टाचार तो विश्वव्यापी फेनोमेना है--(यानी इंडिया में भी है तो कौन सी अजीब बात है ?)

----प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी

4.-सत्ता के दलालों के खिलाफ कार्रवाई होनी  चाहिए--

प्रधान मंत्री राजीव गांधी

5.-मुल्क के शक्तिशाली लोग इस देश को बेच कर खा रहे हैं

 --मधु लिमये--/1988/

6.-इस देश की पूरी व्यवस्था सड़ चुकी है--

मनमोहन सिंह-/1998/

7.-भगवान भी इस देश को नहीं बचा सकता--

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूत्र्ति बी.एन.अग्रवाल--5 अगस्त ,2006

8.-भ्रष्ट लोगों से छुटकारा पाने का एकमात्र रास्ता यही है कि कुछ लोगों को लैंप पोस्ट से लटका दिया जाए--

सुप्रीम कोर्ट-7 मार्च 2007

9.-भ्रष्टाचार को साधारण अपराध के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

-दिल्ली हाईकोर्ट --9 नवंबर 2007

10-भ्रष्टाचार में जोखिम कम और लाभ ज्यादा है-

एन.सी.सक्सेना,पूर्व सचिव ,केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय

.....................................

28 फरवरी 23


कोई टिप्पणी नहीं: