शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

 जावेद अख्तर और दिग्विजय सिंह का फर्क !

................................

सुरेंद्र किशोर

...............................

गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानियों से कहा कि जिन लोगों ने 26 नवंबर 2008 को मुम्बई पर हमला किया,वे अब भी यहां आजादी घूम रहे हैं।

.............................

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तब कहा था कि मुम्बई पर जो हमला हुआ था,वह आर.एस.एस.ने करवाया था।

.......................

कांग्रेस के एक थिंक टैंक मणिशंकर अय्यर ने सन 2015 में 

पाकिस्तान जाकर वहां के 

 एक टी.वी चैनल के जरिए वहां के लोगों से सार्वजनिक रूप से यह यह अपील की थी कि ‘‘आप लोग मोदी को हटाइए और हमें सत्ता में लाइए।’’

मणि शंकर को यह पता होना चाहिए कि इस देश में जावेद अख्तर जैसे लोग भी हैं,जो पाक के कहने पर भारत में किसी को वोट नहीं देते।

बल्कि वे पाकिस्तान में जाकर उनसे यह कहने का साहस  दिखाते हैं कि मुम्बई पर हमला आप लोगों ने ही करवाया था।

.............................. 

मणि शंकर और दिग्विजय दोनों अब भी कांग्रेस में ही हैं।

ऐसे में राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ कौन सा राजनीतिक लाभ मिलने वाला है !!!

.............................

22 फरवरी 23


कोई टिप्पणी नहीं: