मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

   

     चुनावी भविष्यवाणियां,

     पर, जरा सावधानी से !

      ............................

      सुरेंद्र किशोर

      ..............................

एक तरह से सन 2024 के लोस चुनाव के लिए चुनावी वर्ष शुरू हो चुका है।

  इस तरह 2024 के भावी रिजल्ट को लेकर चुनावी भविष्यवाणियां भी प्रारंभ हो गईं।

.............................

भविष्यवाणियां करने से पहले हम इस बात पर जरा आत्मावलोकन कर लें कि हमारी पिछली भविष्यवाणियां कितनी सही साबित हुई थीं।

...........................

अब आएं मूल बात पर

........................

कांग्रेस ने कह दिया है कि अगले लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी ही उसके चेहरा होंगे।

अब आप टी.वी.देखने वाले किसी स्कूली छात्र से भी पूछिए-

राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच किसे तुम अधिक पसंद करते हो ?

उसका जवाब क्या होगा ?

सब जानते हैं।

.................................

अब बिहार के महागठबंधन पर आएं।

गत साल हुए कुढ़हनी विधान सभा उप चुनाव में पराजित जदयू उम्मीदवार को 73 हजार वोट मिले थे।

वे वोट किन सामाजिक समूहों से थे ?

.....................................

2015 के बिहार विधान सभा चुनाव राजद,जदयू और कांगे्रस ने मिलकर लड़ा था।

तब भाजपा को कितनी सीटें मिलीं ?

.......................

अब महा गठबंधन में सात राजनीतिक दल हैं।

2015 और 2024 के चुनावों के रिजल्ट में कितना फर्क आएगा ?

......................................

यह सब मेरे ज्ञानवर्धन के लिए है।

अभी मैं अपनी ओर से यह नहीं कह रहा हूं कि अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में किसे कितनी सीटें मिलेंगी।

.............................

सामान्य अपराध की बात अभी छोड़ दीजिए।

यदि बिहार के सत्ताधारी दलों से जुड़े लोग भी बड़े -बड़े अपराध करने लगें तो उसका अगले चुनाव पर कैसा असर पड़ेगा ?

...........................

रामचरित मानस और अग्निवीर के खिलाफ बयानों का कैसा असर  पड़ेगा ?

............................

28 फरवरी 23



कोई टिप्पणी नहीं: