कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि पर
...........................................
26 मार्च, 1972 को कर्पूरी ठाकुर ने मुझसे कहा था,
‘‘आप तेज ,मृदुभाषी और सुशील लड़का हैं।’’
(मेरी निजी डायरी में यह बात दर्ज है)
तब मैं एक समाजवादी कार्यकर्ता के तौर पर कर्पूरी जी का निजी सचिव था।
उनके बुलावे पर मैं उनसे जुड़ा था।
....................................
कर्पूरी जी इस तरह अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते थे।
..........................................
ऐसे मामलों में आज के शीर्ष नेताओं का अपने दल के सामान्य कार्यकर्ताओं से ‘व्यवहार’ का मुझे कोई अनुभव या जानकारी नहीं है।
........................................
सुरेंद्र किशोर
17 फरवरी 23
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें