रविवार, 25 जून 2023

 केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में अनेक उपलब्धियां हासिल की हंै।

किंतु वह जिन महत्वपूर्ण मामलों में विफल रही है,उनमें दो मामलों को मैं अभी महत्वपूर्ण मानता हूं।

  1.-केंद्र सरकार बांग्ला देश से पश्चिम बंगाल के जरिए बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ को रोकने में बुरी तरह विफल रही है।

वहां अब भी ममता बनर्जी सरकार की ही चलती है।बल्कि, घुसपैठियों की संख्या बढ़ती जा रही है।वे वहां से पूरे देश में तेजी से फैल रहे हैं।

इस तरह देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए भारी खतरा पैदा हो रहा है।

....................................

2.-दूसरा मामला फिल्म सेंसर बोर्ड का है।

  बोर्ड को सुधारने में मोदी सरकार बुरी तरह विफल रही है।

फिल्मों को देखकर लगता है कि बोर्ड पर पहले जिन शक्तियों और तत्वों का कब्जा था,आज भी उनका ही कब्जा है।

भारतीय सभ्यता -संस्कृति को नष्ट करने वाली फिल्में अब भी बन रही हैैं

और उन्हें प्रमाण पत्र भी मिल रहे हैं।

आज कितनी फिल्में बन रही हैं जिन्हें आप परिवार के साथ देख सकें ?

....................................... 

सुरेंद्र किशोर

25 जून 23


कोई टिप्पणी नहीं: