मंगलवार, 6 जून 2023

       

    जोधा -अकबर की झूठी कहानी 

      ...................................

गीतकार जावेद अख्तर की एक खास टिप्पणी यू ट्यूब पर उपलब्ध है।

उसमें वे यह कहते सुने जा रहे हैं कि 

‘‘अकबर की कोई पत्नी नहीं थी जिसका नाम जोधा बाई था।’’

आज के ‘‘राष्टीय सहारा’’ में भी इसी तरह की बात छपी है।

 उदय ठाकुर लिखते हैं कि 

‘‘जोधा अकबर की कहानी झूठी निकली।

सैकड़ों सालों से प्रचारित झूठ 

का खंडन हुआ।

अकबर की शादी हरकू बाई से हुई जो मान सिंह की दासी थी।

जयपुर रिकार्ड व पुरातत्व विभाग भी यही मानता है कि जोधा एक झूठ है जिस झूठ को वामपंथी इतिहासकारों व फिल्मी भांडी ने रचा है।’’

---उदय ठाकुर

............................

मुगल ए आजम और जोधा अकबर की चर्चा करते हुए वामपंथी गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस संदर्भ में यह भी कहा है कि ‘‘फिल्मों को हिस्ट्री मत समझिए और हिस्ट्री को फिल्म मत समझिए।’’

..............................

याद रहे कि अकबर मीना बाजार भी लगवाता था।

बाजार क्यों लगता था ?

उसमें  किन -किन लोगों का प्रवेश होता था ?

वे वहां क्या करते थे ?

इतिहास के गंभीर विद्यार्थी इन प्रश्नों के जवाब जानते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं: