रविवार, 4 जून 2023

 वोट बैंक का दबाव रंग दिखाने लगा

  .....................  

कर्नाटका की नवगठित कांग्रेस सरकार 

गो वध पर रोक हटाने पर अमादा !

.............................................

क्या अनजाने में इस तरह भाजपा की सेवा नहीं कर रही कांग्रेस ??

....................................

सुरेंद्र किशोर

........................................    

इस देश के संविधान के नीति निदेशक तत्व वाले चैप्टर में लिखा हुआ है कि राज्य गो वध को रोकने की दिशा में कदम उठाएगा(अनुच्छेद- 48)।

किंतु कांग्रेस की कर्नाटका सरकार के पशुपालन मंत्री वी.वेंकटेश ने सवाल उठाया है कि जब भैंस का वध किया जा सकता है तो गाय का क्यों नहीं ?

संभवतः कर्नाटका सरकार इस संबंध में संबंधित कानून में संशोधन करेगी ताकि गायों का भी वध किया जा सके।जाहिर है कि वह सरकार किसके दबाव में यह काम करने जा रही है।

.....................

और कुछ नहीं,यह मुस्लिम वोट बैंक का कर्नाटका सरकार पर दबाव का नतीजा है।

अतिवादी मुस्लिम संगठनों का कर्नाटका सरकार पर दबाव है कि वह 

उनकी इच्छा के अनुसार अन्य कानूनों और नियमों में संशोधन करे।

कुछ अन्य मामलों में राज्य सरकार वैसा करने  भी जा रही  है।

याद रहे कि कर्नाटका के मुसलमानों ने हाल के विधान सभा चुनाव में ज द एस को छोड़कर अपना एकमुश्त मत कांग्रेस को दे दिए । कर्नाटका में कांग्रेस सरकार इसीलिए बन सकी है।

...................................

कांग्रेस कहती है कि भाजपा भावनाएं उभार कर हिन्दुओं के वोट ले लेती है।संभव है कि वैसा वह करती होगी।

किंतु कांग्रेस यह बताए कि गो वध की खुलेआम वकालत करने वाले अपने मंत्री के ताजा बयान पर देश भर के हिन्दुओं की भावनाएं उभरेगी या नहीं।उभरेगी तो उसके लिए 

कौन जिम्मेदार होगा ?

...................................

कर्नाटका के मंत्री के. वेंकटेश के बयान की गूंज पूरे देश भर में नहीं फैलेगी ?

अक्सर संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस का यह बयान संविधान सम्मत है ?

...........................

गाय और गंगा के प्रति हमारे पूर्वजों की भावनाओं से हम अपने बचपन से वाकिफ हंै।

हमारे किसान परिवार में हमेशा दो गायें पाली जाती थीं।

जब कोई बूढ़ी गाय मरती थी तो हमारे परिवार की महिलाएं उसी तरह रोती थीं जिस तरह किसी परिजन के निधन पर रोती थीं।

गाय के उस मृतक शरीर को हमने सादर जमीन में गाड़ते हुए भी देखा है।

..........................

हमारे यहां की देसी गाय के दूध में ऐसा विशेष औषधीय तत्व मौजूद रहता है जैसा किसी अन्य नस्ल की गाय में नहीं।

..........................

आजादी तक गंगा में स्वच्छ पानी पाया जाता था।

मध्य युग में तो अकबर बादशाह गंगा जल मंगवा कर रोज पीता था।

पर,आजादी के बाद की हमारी सरकारों ने गंगा को बांध कर और उसके किनारे प्रदूषण फैलाने कारखानों की संख्या बढ़ा कर गंगा जल को नाले के जल में परिणत कर दिया।

कांग्रेस सरकार ने कभी हिन्दू भावनाओं का ध्यान नहीं रखा।भाजपा के उभरने के जो कारण रहे उनमें कांग्रेसी सरकारों के भीषण भ्रष्टाचार,बेशर्म परिवारवाद और गाय-गंगा-पीपल आदि की उपेक्षा।

...............................  

4 जून 23

  ं


कोई टिप्पणी नहीं: