केरल की एक मस्जिद से सेक्युलर पहल
....................................
केरल के एर्नाकुलम जिले की एक मस्जिद के लाउड स्पीकर से इस महीने के मध्य में आधी रात को एक ऐसी घोषणा की गयी जैसा पहले कभी नहीं हुआ था।
मस्जिद से यह घोषणा की गयी कि पड़ोस के 75 वर्षीय कुट्टप्पन (हिन्दू)की मृत्यु हो गयी है।
मस्जिद सूत्रों ने बताया कि गत अप्रैल में हमने सर्वसम्मति से यह निर्णय किया था कि हम पड़ोस के लोगों के सुख-दुख में शामिल होंगे चाहे वे जिस किसी समुदाय के क्यों न हों।ऐसी जानकारियां आगे भी प्रसारित की जाएंगी।
ऐसा करके एक धर्म निरपेक्ष संदेश देने की कोशिश की गयी है।
यह एक शुभ संकेत है जिसका वहां के लोगों ने स्वागत किया है।
यह भी फैसला किया गया है कि जनोपयोगी सेवाओं के बारे में भी मस्जिद के लाउड स्पीकर से लेागों को बताया जाएगा।
...................
द हिन्दू (-25 जून 23-) की खबर पर आधारित
सुरेंद्र किशोर
27 जून 23
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें