कोरोना मरीजों की संख्या की तुलना करने
के लिए आबादी को आधार बनाइए
.........................................................
आम तौर पर अखबार लिख रहे हैं कि कोरोना
वायरस से सर्वाधिक
पीड़ित देशों में भारत का कौन सा स्थान है।
उदाहरणार्थ, कल के एक अखबार का शीर्षक था--
‘‘भारत ने इटली को पीछे छोड़ा।’’
ऐसे शीर्षक सही स्थिति का बोध नहीं कराते।
क्योंकि इटली की आबादी करीब 6 करोड़ है तो
भारत की करीब 131 करोड़।
इस मामले में आज के दैनिक भास्कर ने
स्थिति स्पष्ट की है।
उसने देशों की आबादी को ध्यान में रखते हुए तुलनात्मक
अध्ययन किया है।
भास्कर की एक खबर का उप शीर्षक है
‘‘भारत में दस लाख में सिर्फ 5 लोगों की मौत हुई है,
दुनिया का औसत 52 है।’’
............................
--सुरेंद्र किशोर - 8 जून 20
के लिए आबादी को आधार बनाइए
.........................................................
आम तौर पर अखबार लिख रहे हैं कि कोरोना
वायरस से सर्वाधिक
पीड़ित देशों में भारत का कौन सा स्थान है।
उदाहरणार्थ, कल के एक अखबार का शीर्षक था--
‘‘भारत ने इटली को पीछे छोड़ा।’’
ऐसे शीर्षक सही स्थिति का बोध नहीं कराते।
क्योंकि इटली की आबादी करीब 6 करोड़ है तो
भारत की करीब 131 करोड़।
इस मामले में आज के दैनिक भास्कर ने
स्थिति स्पष्ट की है।
उसने देशों की आबादी को ध्यान में रखते हुए तुलनात्मक
अध्ययन किया है।
भास्कर की एक खबर का उप शीर्षक है
‘‘भारत में दस लाख में सिर्फ 5 लोगों की मौत हुई है,
दुनिया का औसत 52 है।’’
............................
--सुरेंद्र किशोर - 8 जून 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें