शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

 मोरारजी देसाई सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के नाम निम्नलिखित हैं।

इनमें बताइए कि संगठन कांग्रेस घटक के कौन -कौन थे ?

आपने लिखा है कि अधिकांश संगठन कांग्रेस के थे।

1.-मोरारजी देसाई

2-.चरण सिंह

3.-जगजीवन राम

4-एच.एम.पटेल (रिटायर आई.सी.एस.)

5-अटल बिहारी वाजपेयी

6-एल.के. आडवाणी

7-जार्ज फर्नाडिस

8-प्रकाश सिंह बादल

9-सिकंदर बख्त

10-पी.रामचंद्रन

11-पी सी चुंदर

12-शांतिभूषण

13-बृजलाल वर्मा

14-मधु दंडवते

15-राजनारायण

16-हेमवतीनंदन बहुगुणा

17-रवींद्र वर्मा

18-मोहन धारिया

19-बीजू पटनायक

20-पुरुषोत्तम कौशिक 

...............................

हां,मोरारजी देसाई के दो निर्णयों की जरूर आलोचना हुई।

एक तो उन्होंने राज्यपाल अधिकतर संगठन कांग्रेस के लोगों को ही बनाए।

दूसरी आलोचना मधु लिमये ने यह की कि उत्तर भारत की  दो मजबूत जातियों राजपूत और यादव में से कोई कैबिनेट में नहीं था।

बाद में 1980 में संजय गांधी ने उस असंतोष का फायदा उठाकर चार राज्यों में राजपूत मुख्य मंत्री बनवाए।

...........................

प्रमोद जी, कभी-कभी आपकी जानकारीपूर्ण टिप्पणियों से मैं भी अपनी जानकारी बढ़ाता हूं।

मेरी इस टिप्पणी के जरिए आप भी चाहें तो अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं: