अदालती निर्णय के कारण जब चरण सिंह
और कलाम साहब का स्मारक नहीं बन सका
तो पासवान जी का कैसे बन जाता ?
....................................
सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के कारण राम विलास पासवान के सरकारी बंगले को स्मारक नहीं बनाया जा सका।
वह निर्णय सन 2013 का है।
उस निर्णय के बाद स्मारक बनाने पर रोक लग गई है।
इस बीच पूर्व प्रधान मंत्री चरण सिंह और पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब के परिजन ने केंद्र सरकार से स्मारक की मांग की थी।
पर केंद्र सरकार उस अदालती आदेश का पालन कर रही है कि दिल्ली के उस सरकारी मकान को स्मारक में नहीं बदला जा सकता जिनमें कोई वी.आई.पी.रहते थे।
......................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें