मिलिए एक और ‘पी.एम.
मेटेरियल’ मायावती जी से
...................................
सुरेंद्र किशोर
...........................
प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवारों की
अस्थायी सूची
............................
राहुल गांधी,
ममता बनजीर्,
के. चंद्रशेखर राव,
अरविंद केजरीवाल,
और अब मायावती !
सन 2024 के लोस चुनाव से पहले और भी कुछ
नेता खुद को पी एम मेटेरियल घोषित कर
सकते हैं।या घोषित हो सकते हैं।
ऐस क्यों न हो ?
जो व्यक्ति मुख्य मंत्री रह चुका है, यदि वह
अपनी प्रोन्नति चाहता है तो उसमें आश्चर्य की कौन सी बात है ?
हर मुख्य सचिव चाहता है कि वह कैबिनेट सचिव बने।
जब देवगौड़ा और और इंदर कुमार गुजराल प्रधान मंत्री बन सकते हैं तो वे क्यों नहीं जिनकी चर्चा ऊपर की गई है।
....................................
जो भी क्षत्रीय नेता प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार हैं,या होंगे,वे चाहेंगे कि उनके प्रभाव क्षेत्र से अधिक से अधिक सांसद जीत कर जाएं।
इसके लिए वे यह कोशिश करेंगे कि बिना तालमेल के अधिक से अधिक लोक सभा चुनाव क्षेत्रों से उनके दल चुनाव लड़े।
...........................
इस पृष्ठभूमि में इतने अधिक पी एम मेटेरियल्स की खबर सुन कर मौजूदा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को खुश होना चाहिए या चिंतित ? !!!
...........................
फेसबुक वाॅल से
......................
29 अप्रैल 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें