बुधवार, 13 अप्रैल 2022

  एक ‘अनोखे’ राज्यपाल के प्रति 

प्रधान मंत्री की अभूतपूर्व सहिष्णुता !

 ..................................

सुरेंद्र किशोर

............................

‘‘.....आने वाले चुनावों में मैं पूरी ताकत लगाकर, पूरे उत्तर भारत में अभियान चलाऊंगा और उनको(यानी, मोदी सरकार को दिल्ली से) भगाऊंगा।’’

  --  मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक

   (इंडियन एक्सपे्रस-7 मार्च 22)

.............................

माननीय मलिक की इस टिप्पणी के एक माह से अधिक हो गए।

फिर भी वे अपने पद पर बने हुए हैं।

क्या आजाद भारत के किसी अन्य राज्यपाल के अपने ही प्रधान मंत्री के खिलाफ ऐसे ‘भाषण’ आपने इससे पहले

 सुने हैं ? 

इंदिरा गांधी यदि आज प्रधान मंत्री होतीं तो मलिक के साथ क्या सलूक करतीं ?

............................

कुछ लोग नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे बड़ा असहिष्णु प्रधान मंत्री बताते हैं।

हां,प्रधान मंत्री असहिष्णु जरूर हैं।

 किंतु घोटालेबाजों,वंशवादियों और आतंकियों के प्रति।

यहां मिल रही जानकारियों के अनुसार ,शरद पवार ही नही,ं बल्कि मोदी कई अपने लोगों की भी मदद नहीं कर रहे हैं जो घोटालेबाजों को बचाने के लिए प्रधान मंत्री से यदाकदा अपील करते रहते हैं।

........................... 

13 अप्रैल 22


कोई टिप्पणी नहीं: