शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल की निविदा जारी
होने के बाद अब दिघवारा-नयागांव के
‘न्यू पटना’ बनने की संभावना बढ़ी
...............................................
सुरेंद्र किशोर
...............................
मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने कुछ महीने पहले कहा था कि शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के बनकर तैयार हो जाने के बाद दिघवारा से नया गांव तक का इलाका ‘न्यू पटना’ बन जाएगा।
प्रस्तावित पुल के निर्माण के लिए अब निविदा जारी कर दी गई है।
पटना में गंगा नदी पर यह पांचवां पुल होगा।
इसके बनकर तैयार हो जाने पर सारण जिले के एक बड़े इलाके का तेजी से विकास होगा।
विकास के कुछ सरकारी प्रयास होंगे किंतु अधिक निजी प्रयास होंगे।
पिछले कुछ महीनों से इस पुल की आहट थी।
कुछ साल पहले पटना के पास गंगा नदी पर जेपी सेतु के बनकर तैयार हो जाने के बाद से ही पटना के डेवलपर्स परमानंदपुर और आसपास के इलाके में सक्रिय हो गए हैं।
हाल में पता चला कि शेरपुर-दिघवारा पुल की प्रत्याशा में दिघवारा-भेल्दी रोड के किनारे डेरनी तक जमीन की खरीद-बिक्री तेज हो गई है।
जमीन खरीदने के इच्छुक लोग बाहर से भी वहां जा रहे हैं।
एक कहावत है कि अमेरिका ने सड़क बनाई और सड़क ने अमेरिका को बना दिया।
दिघवारा -भेल्दी स्टेट हाईवे स्थित एक बाजार में जमीन की कीमत अब लगभग एक करोड़ रुपए प्रति कट्ठा हो गई है।इस स्टेट हाईवे का चैड़ीकरण होना है।
.................................
शेरपुर दिघवारा पुल के बनकर तैयार हो जाने के बाद पटना पर से आबादी का बोझ घटेगा।
क्योंकि दिल्ली के यमुनापार की तर्ज पर यहां गंगा पार कालोनियां भी विकसित हो सकती हैं।
यदि कोई तकनीकी बाधा न हो तो शेरपुर -दिघवारा पुल की प्रस्तावित निर्माण अवधि को थोड़ा कम किया जाना चाहिए।
.............................
29 जुलाई 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें