शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

  नरेंद्र मोदी से नाराज डा.सुब्रह्मण्यम स्वामी भी 2024 में 

 भाजपा की ही जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं

.................................

सुरेंद्र किशोर

...............................

जी हिन्दुस्तान टी.वी चैनल से बातचीत करते हुए डा.सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज कह दिया कि सन 2024 के लोक सभा चुनाव में भी भाजपा ही जीतकर एक बार फिर केंद्र में सत्ता में आएगी।

.........................

खबर मिलती रही है कि डा.स्वामी इन दिनों नरेंद्र मोदी से नाराज चल रहे हैं।

क्योंकि भाजपा ने उनका भी ‘आडवाणीकरण’ कर दिया है।

(सन 2024 की भविष्यवाणी उनका वस्तुपरक आकलन है या भाजपा से उनकी फिर पटरी बैठने वाली है ?!!

पता नहीं।अभी तो वस्तुपरक ही मान लें)

यदि डा.स्वामी भी नरेंद्र मोदी की तीसरी जीत देख रहे हैं तो इसके साथ ही  प्रतिपक्षी नेता गण 2024 के बाद का अपना राजनीतिक व कानूनी भविष्य का अनुमान लगा लें।

खासकर देश भर के वैसे नेतागण अपना हश्र जान लें जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में मुकदमे चल रहे हैं या केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनकी जांच चल  रही है।

.............................

2024 में भाजपा एक बार फिर सत्ता में आ जाएगी तो 2029 तक तो सारी जांचें अपनी तार्किक परिणति तक पहुंच ही जाएंगी।

उसके बाद इस देश के कितने नेतागण चुनाव

चुनाव लड़ने लायक रह जाएंगे ?

वे अपने केस की गंभीरता के अनुपात में अपना भविष्य अभी से जान लें।

.....................................

इस देश के अधिकतर आम लोग,जो किसी जातीय या सांप्रदायिक वोट बैंक के हिस्सा नहीं हैं, तरह -तरह के आर्थि और बौद्धिक भ्रष्टाचारियों से ऊब रहे हैं।

ऐसे में आगे का अनुमान लगाइए।

जब एक राज्य के एक मंत्री पार्थों चटर्जी के अत्यंत करीबी के पास  21 करोड़ रुपए नकद मिले हैं तो पार्थों की अपेक्षा इस देश के अधिक ताकतवर नेताओं ने इस गरीब देश को कितना लूटा है ,उसका अनुमान मुश्किल नहीं।

...........................

ताजा खबर के अनुसार सिर्फ ई. डी. ने घोटालेबाजों की एक लाख चार हजार 702 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।अन्य एजेंसियां अलग हैं।

..................

26 जुलाई 22

  


कोई टिप्पणी नहीं: