मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

 सतीश कुमार अमेरिका जाकर भी न तो हिन्दी भूले और न हिन्दी कविता रचना कर्म।

पटना आए तो उन्होंने मुझे अपना कविता संग्रह दिया--

‘‘मां,मन और माटी।’’

पेशे से इंजीनियर सतीश जी पत्रकार भी रहे हैं।

कभी टाइम्स आॅफ इंडिया, पटना में उन्हें खोजपूर्ण पत्रकारिता करते मैंने करते देखा था।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में उद्यमी ओर निवेशक हैं।

सबके बावजूद वे इस देश की राजनीति पर भी पुस्तक लिखने की योजना बना रहे हैं।

-----

सुरेंद्र किशोर

5 दिसंबर 23



कोई टिप्पणी नहीं: