मनमोहन सिंह सरकार के रेल मंत्री लालू प्रसाद ने 2006 में कहा था कि मैं फारवर्ड कास्ट के बीच के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शैक्षणिक संस्थानों में 5 से 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के पक्ष में हूं।
पर, 2019 में जब केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के लिए संसद में विधेयक लाया तो राजद ने उसका विरोध कर दिया।
उसके तत्काल बाद हुए लोक सभा चुनाव में इसका विपरीत असर राजद के कुछ उम्मीदवारों पर पड़ा।
यहां तक कि राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह भी 2019 में लोस चुनाव हार गए।
अब देखना है कि बिहार विधान सभा के मौजूदा चुनाव में इस विरोध का कितना असर पड़ता है।
.....................................
--सुरेंद्र किशोर-2 नवंबर 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें