शनिवार, 14 नवंबर 2020

 ओवैसी का बिहार में उभार

...............................

    कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है कि बिहार में असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी ए.आई.एम.आई.एम. का उभार शुभ संकेत नहीं है।

याद रहे कि उसे विधान सभा की पांच सीटें मिल गई हैं।

 अनवर साहब की बात सही है।

पर, सवाल है कि यह बात कहने का उन्हें कोई नैतिक अधिकार है क्या ?

जो दल  गत कर्नाटका विधान सभा चुनाव में एस.डी.पी.आई.से तालमेल कर चुका है ,उसे ओवैसी के खिलाफ बोलने का कोई   

नैतिक अधिकार नहीं है।

ओवैसी की पार्टी जितना अतिवादी है,उसकी अपेक्षा पी.एफ.आई.की राजनीतिक शाखा एस.डी.पी.आई.काफी अधिक अतिवादी है। 

.......................  

सुरेंद्र किशोर

कानोंकान

प्रभात खबर, पटना

13 नवंबर 20



कोई टिप्पणी नहीं: