मंगलवार, 10 नवंबर 2020

 राजद के दो सकारात्मक कदम

पर, अभी और भी कुछ करना पड़ेगा !!

.....................

1.-चुनाव अभियान के दौरान राजद ने अपने पोस्टरों से लालू यादव -राबड़ी देवी की तस्वीरें हटा ली थी।

2.-राजद ने चुनाव नतीजों के बाद अनुचित नारेबाजी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अशिष्ट व्यवहार आदि नहीं करने का अपने कार्यकत्र्ताओं को सख्त निदेश दिया है।

.................................

यदि चुनाव परिणामों के बाद राजद हुड़दंग को रोकने में सचमुच सफल रहा तो कल रात उन करोड़ों लोगों को अच्छी नींद आएगी जिन्होंने महा गठबंधन को वोट नहीं दिए हैं।

...........................

  इस काम में सफल होने पर राजद की गिनती एक जिम्मेदार दल के रूप में होने लगेगी।

  हालांकि राजद को यदि सत्ता मिलती है तो उसे इन दो कदमों के अलावा भी अन्य कई कदम भी उठाने पड़ेंगे।

............................

कल की मतगणना के बाद जिस किसी

की भी सरकार बने, उसे कम से कम छह महीने तक निर्बाध ढंग से काम करने का मौका मिलना चाहिए।

यदि नीतीश कुमार की सरकार बनती है तो उन्हें अपनी पिछली कमियों-गलतियों को सुधारने का मौका मिले।

यदि तेजस्वी यादव की सरकार बनती है तो राजद को 15 साल के ‘जंगल राज’ के कलंक को धोने का अवसर मिले।

दोनों को प्रतिपक्ष व मीडिया ऐसा अवसर प्रदान करे।

वही राज्य हित में होगा।

 ............................. 

--सुरेंद्र किशोर-9 नवंबर 20


कोई टिप्पणी नहीं: