देवी लक्ष्मी आज सुबह ही मेरे घर आई थीं।
आपके घर का पता पूछ रही थीं।
मैंने उन्हें कहा कि मेरे फेसबुक वाॅल के जरिए
ही आपको बहुत सारे पते मिल जाएंगे।
.......................
पुनश्चः -
देवी लक्ष्मी मेरी आवश्यक आवश्यकताओं की पूत्र्ति निरंतर करती रहती हैं।
पर, उससे अधिक नहीं।
कहती हैं कि तुम्हें तो अधिक देने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
तुम्हारी तो आदत ही रही है , कम -से -कम में काम चला लेने की !
...................................
सुरेंद्र किशोर-14 नवंबर 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें