शनिवार, 21 नवंबर 2020

     कम खर्च में अधिक जन सेवा

     .........................................

     --सुरेंद्र किशोर--

   यह दृश्य सड़क और सड़क निर्माण सामग्री का है।

पटना जिले के फुलवारी शरीफ अंचल के चकमुसा-जमालुद््दीन चक 

मार्ग का पुननिर्माण हो रहा है-मजबूतीकरण और चैड़ीकरण।

इस सड़क की लंबाई मात्र 4 किलोमीटर है।

किंतु इसका विशेष महत्व है।

क्योंकि यह सड़क दो एन.एच.को आपस में जोड़ती है।

पटना एम्स के पास की यह सड़क है।

 यह सड़क पहले आर.ई.ओ.के जिम्मे थी।

कमजोर निर्माण था।

अब इसका निर्माण सिंचाई विभाग कर रहा है।

अपेक्षाकृत अधिक फंड लग रहा है।

 ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस सड़क का महत्व राज्य सरकार को बताया गया।

     ..................................

  इस संबंध में एक खास खबर भी छन कर आ रही है।

वैसे खबर की पुष्टि होनी बाकी है।

पता चला है कि इस सड़क के महत्व को देखते हुए बिहार सरकार इस सड़क को लेकर एक बड़ी योजना पर काम कर रही है।

  इस छोटी सड़क को नेशनल हाईवे को दे देने का प्रस्ताव है।

तब यह 120 फीट चैड़ी हो जाएगी।

एन.एच.के निर्माण के लिए जमीन के अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी।

   एन.एच.वाली खबर के मद्देनजर कुछ लोगों की नजर इस सड़क से सटी जमीन पर भी है।

 ..................................

वैसे बिहार में जो भी छोटी सड़क दो एन.एच.या दो एस.एच.को आपस में जोड़ती हो,उसे एन.एच.या एस.एच. के हवाले कर ही देना चाहिए।

छोटी सड़क यानी 10 किलोमीटर से कम की सड़क।

 वैसा करने पर कम ही खर्च में जनता के लिए अधिक लाभप्रद काम हो जाएगा।

.................................

--सुरेंद्र किशोर-18 नवंबर 20  


कोई टिप्पणी नहीं: