मंगलवार, 9 मार्च 2021

 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर

..........................................

सास बन चुकी बुजुर्ग महिलाओं से एक अपील

..................................................

आप जिस तरह अपनी बेटियों की सौ गलतियों 

को भी नजरअंदाज कर देती हैं,उसी तरह आप अपनी 

पतोहुओं की कम से कम 50 गलतियों को तो माफ 

कर दिया कीजिए !

............................

यह अपील उन पर लागू नहीं होती जो अपनी 

बहू को भी अपनी बेटी की तरह ही प्यार-सहारा देती हैं।

क्योंकि शायद उन्हें याद रहता है कि 

‘‘सास भी कभी बहू थी।’’

.....................................

--सुरेंद्र किशोर-

   8 मार्च 21


कोई टिप्पणी नहीं: