ब्राह्मण नहीं होते तो हम पूरे
भारत को जल्द ही ईसाई बना देते
---सेंट फ्रांसिस जेवियर
.........................................
आज जे.एन.यू. में ब्राह्मण निशाने पर क्यों हैं ?
कभी सोचा है ?
दरअसल,मुगलों के समय युद्ध की सफलता का पैमाना यही था कि आपने कितने किलो जनेऊ इकट्ठे किए।
ब्राह्मण सनातन धर्म का वाहक था।
सेंट फ्रांसिस जेवियर ने कहा था कि ब्राह्मण नहीं होते तो वह पूरे भारत को जल्द ईसाई बना देता।
उसने कोशिश भी की लेकिन सफल न हुआ।
---ब्रज मोहन सिंह,दैनिक जागरण,पटना
13 दिसंबर 22
...................................
पूर्व प्रधान मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा था कि आजादी की लड़ाई में उत्तर प्रदेश में सक्रिय सर्वाधिक संख्या में ब्राह्मण थे।
--पुस्तक ‘मंजिल से ज्यादा सफर’ से
पुस्तक लेखक- राम बहादुर राय
............................
13 दिसंबर 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें