शुक्रवार, 21 मार्च 2025

 कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद ने गत साल अगस्त में ही यह कह दिया था कि जो कुछ बांग्ला देश में हुआ,वैसा भारत में भी हो सकता है।

   हाल में नागपुर में जो कुछ हुआ,वह बांग्लादेश की घटनाओं की ही झलक प्रस्तुत कर रहा था।

नागपुर में गृह युद्ध का माहौल बनाया गया था न कि किसी लोकतांत्रिक विरोध का।

नागपुर की ताजा घटना से बांग्लादेश का संबंध भी जुड़ा बताया जा रहा है।

बाकी बातें सलमान और अय्यर जांच एजेंसियों को बता सकते

हैं कि उनको कैसे पहले ही पता चल गया था ??

नीचे के दो पोस्ट में आप उन दोनों के बयान पढ़ सकते हैं।

  


कोई टिप्पणी नहीं: