गुरुवार, 2 नवंबर 2023

        क्या हुआ जो हमने मध्य युग नहीं देखा !!!

         --------------------

हमें अब इस बात का कोई अफसोस नहीं होना चाहिए कि हम मध्य युग में पैदा नहीं हुए थे और तब के नजारे नहीं देखे थे।

कि,किस तरह विदेशी आक्रांता हमंे बांट कर विजयी हुए,बांट कर ही  उन लोगों ने सैकड़ों साल तक राज भी किया। 

आज यहां मध्य युग दुहराया जा रहा है।पात्र उसी तरह के हैं सिर्फ उनके नाम बदल गये हैं।

  मध्य युग के पात्रों को याद कर लीजिए और आज के पात्रों से उनकी तुलना कर लीजिए।

आज वाले भारी पड़ेंगे।

------------

सुरेंद्र किशोर

अक्तूबर 23


कोई टिप्पणी नहीं: