सोमवार, 13 नवंबर 2023

 नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां

सही या गलत ?

-------------

सुरेंद्र किशोर

-----------

तीसरे विश्व युद्ध के बाद क्या भारत एक महा शक्ति के रूप में उभरेगा ?

-------------

तीसरा विश्व युद्ध कितना दूर, कितना पास ?

क्या उससे संसार के बड़े-बड़े देश तबाह हो जाएंगे ?

--------------

इन दिनों भारत के मीडिया में नास्त्रेदमस (सन 1503-सन 1566)की भविष्यवाणियों की खूब चर्चा हो रही है।

फ्रांस के प्रख्यात भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस पर प्रकाशित पुस्तक में दर्ज सिर्फ भारत से संबंधित भविष्यवाणी को यहां उधृत कर रहा हूं।

-----       

नमूना-1

-----

‘‘तीनों सागरों की श्रृंखला में स्थित ,विश्व के पूरब में एक ऐसा प्राणी जन्म लेगा जो बृहस्पति को अपना गुरु मानकर उसकी उपासना करेगा।

वह प्राणी इतना महान और शक्तिशाली होगा कि वह तूफान की भांति पूरे विश्व पर छा जाएगा।’’

(पेज-58)

 ------

    नमूना-2

  --------

 ‘‘भारत में नई शक्ति का उदय होगा।’’

(पेज-36)

--------------

नरेंद्र शर्मा द्वारा हिन्दी में प्रस्तुत नास्त्रेदमस की पुस्तक से।

नास्त्रेदमस की मूल पुस्तक फ्रंेच में लिखी गयी।

पर,उसका अनुवाद दुनिया के लगभग हर भाषा में हो चुका है।

------------

13 नवंबर 23

 


कोई टिप्पणी नहीं: