सोमवार, 27 नवंबर 2023

 नशा मुक्ति दिवस पर

-----------

नशाबंदी, नीतीश सरकार के कुछ अच्छे कामों में से एक है।

मैं नशाबंदी का समर्थक रहा हूं।

---------

नशाबंदी को कड़ाई से लागू नहीं करने को लेकर बिहार सरकार की आलोचना जायज है।

दरअसल जहां रग-रग में भ्रष्टाचार व्याप्त हो,वहां ऐसी समस्या आएगी ही।

-------

पर,इसका उपाय नशाबंदी की समाप्ति नहीं है।

नशाबंदी से फायदे भी हुए हैं।

यदि भ्रष्टाचार कम होगा तो और भी फायदे होंगे।

----------

हत्याएं नहीं रुक रही हैं तो इसका मतलब यह तो नहीं कि हत्यारों के लिए सजा का प्रावधान ही समाप्त कर दिया जाए !!

-------------

सुरेंद्र किशोर

26 नवंबर, 23

 


कोई टिप्पणी नहीं: