शिकोरा,पराली और पनौती
------------------
एक अखबार के बिहार संस्करण में यह अपील छपती थी-
गर्मी के दिनों मंे पक्षियों के लिए शिकोरा में पानी रखिए।
यह अपील तो अच्छी है।
पर,बिहार के लोग जानते भी हैं कि श्किोरा क्या होता है ?
मैंने तो उससे पहले यह शब्द नहीं सुना था।
मैंने अखबार के मालिक से कहा कि शिकोरा के बदले दूसरे शब्द का इस्तेमाल करिए।
फिर वे शिकोरा के साथ ब्रैकेट में बिहार के लिए समतुल्य शब्द लिखना शुरू कर दिया था।
-------------
अब पराली और पनौती पर आइए।
पराली शब्द को लेकर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि पराली के बदले पुआल शब्द का इस्तेमाल करिए।
पर,अब भी पराली लिखा जाता है।
------------
अब मेरे लिए एक और नया शब्द आया है--पनौती।
अरे भई, इसके बदले अपशकुन शब्द उपलब्ध है।
पनौती,पराली और शिकोरा से हमें एतराज नहीं।
इस देश के जिन क्षेत्रों के लोग इन्हें जानते हैं,उन्हें इस्तेमाल करने दीजिए।
पर, बिहार में ???
--------------
सुरेंद्र किशोर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें