अफगान के मुस्लिम शरणार्थियों को रोकने
के लिए तुर्की ने खड़ी की सीमा पर दीवाल
..................................................
--सुरेंद्र किशोर-
.....................................................
खबर है कि 56 इस्लामिक देशों में से सिर्फ पाकिस्तान तालिबान के साथ है।
कोई मुस्लिम देश अफगानिस्तान के मुस्लिम शरणार्थियों को
भी अपने देश में शरण देना नहीं चाह रहा है।
तुर्की ने तो अफगानिस्तान से लगती अपनी सीमा पर करीब 300 किलोमीटर की लंबी दीवार खड़ी कर दी है ताकि कोई अफगान शरणार्थी देश में दाखिल न हो सके।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कह दिया है कि हम शरणार्थी के रूप में आतंकवादी नहीं चाहते।
किंतु भारत के अधिकतर मुस्लिम तालिबान की क्रूरता के समर्थक हैं।
यानी, उसकी निंदा तक नहीं कर रहे हैं।
यहां के वोटलोलुप दलों का भी यही हाल है।
......................................
24 अगस्त 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें