हाल में आई एक पुस्तक का नाम है-
‘‘वी.पी.सिंह,चंद्रशेखर, सोनिया गांधी और मैं’’
लेखक हैं -- संतोष भारतीय
............................................
उसमें राजीव गांधी की हत्या से संबंधित एक प्रसंग भी आया है।
.....................................
पूर्व सांसद व चर्चित पत्रकार की इस पुस्तक में है
--(तत्कालीन केयर टेकर प्रधान मंत्री) ‘‘चंद्रशेखर जी को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि राजीव गांधी
की हत्या का षड्यंत्र रचा गया है जिसे तमिलनाडु में पूरा किया जाना है।
उन्होंने (चंद्रशेखरजी ने) तमिलनाडु के राज्यपाल भीष्मनारायण सिंह से भी पूछा।
उन्होंने भी पुष्टि की।
चंद्रशेखर ने राजीव गांधी को संदेश भेजा कि वे तमिलनाडु न जाएं।
राजीव न माने।’’
...................................
तमिलनाडु में क्या हुआ,वह दुनिया जानती है।
वी.पी.सिंह,चंद्रशेखर और सोनिया गांधी से संबंधित अनेक प्रसंगों से भरी किताब है यह।
इसलिए जरूर पठनीय होगी।
पुस्तक अभी मेरे हाथों में नहीं है।
पर,उस पर ‘प्रभात खबर’ में
समीक्षा छपी है।
................................
--सुरेंद्र किशोर
24 अगस्त 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें