मंगलवार, 3 अगस्त 2021

 वही नेता इस देश को संकटों से बचाकर 

आगे ले जा सकते हैं जिनमें कम से कम 

चार गुण हों।

.....................................

1.-अपने लिए अपनी जायज आय से अधिक 

  धन एकत्र करने में जिसकी कोई रूचि न हो।

2.-जो न वंशवादी हो और न परिवारवादी।

   जो सभी जातियों-धर्मों के लोगों के साथ समान व्यवहार 

   करता हो।

   जिसकी जितनी जरूरत हो, उसे उतनी सहायता 

   पहुंचाने की कोशिश करता हो।

3.- जो वोट के लिए देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा

    के साथ कोई समझौता न करे। 

4.-जो भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी तंत्र को ‘‘डंडों के बल’’ पर 

   ठोक ठाक कर ठीक करने की हिम्मत रखता हो। 

...................................................


-- सुरेंद्र किशोर 

   2 अगस्त 21  


कोई टिप्पणी नहीं: