सोमवार, 16 अगस्त 2021

  क्या कानून तोड़ना भारत में  

 सामान्य राजनीतिक प्रक्रिया है ?

राहुल गांधी की ताजा टिप्पणी 

का आशय तो यही है !

....................................

--सुरेंद्र किशोर--

.....................................

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि ट्विटर भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहा है।

    कांग्रेस व राहुल गांधी के अनुसार भारत की राजनीतिक प्रक्रिया क्या है ?

क्या यही है कि कानून तोड़कों के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो ?

 राहुल गांधी ट्विटर व मोदी सरकार 

पर नाराज क्यों हैं ?

  एक शिकायत के बाद राहुल गांधी व उनके कुछ पार्टी जन के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए हैं।

  शिकायत क्या है  ?

शिकायत यह है  कि राहुल ने दिल्ली में कथित दुष्कर्म की पीड़िता नौ साल की बच्ची के माता-पिता की तस्वीर पोस्ट की।

 उनके अनेक पार्टीजन ने भी उसे शेयर किया।

जबकि वैसा पोस्ट करना पाॅक्सो और आई.पी.सी.की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध है।

...........................................

    जब राहुल गांधी ने यह आरोप लगाया है कि ट्विटर  मोदी सरकार के इशारे पर उनका अकाउंट बंद कर भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहा है तो उसका क्या अर्थ लगाया जाए ?

यानी राहुल के अनुसार उनकी ‘राजनीतिक प्रक्रिया’ में कानून तोड़ना और उसके लिए किसी तरह सजा अस्वीकारना शामिल है।

हां,राहुल का यह आरोप विचारणीय है कि ट्विटर ऐसे अपराध के लिए भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता।

यदि यह आरोप सही है तो कांग्रेस व राहुल गांधी को उन भाजपा नेताओं के खिलाफ अदालत की शरण लेनी चाहिए।

कांग्रेस के पास एक से एक दिग्गज वकील मौजूद हैं।

............................................

14 अगस्त 21


कोई टिप्पणी नहीं: