सोमवार, 2 अगस्त 2021

        

    भारत से हजारों अमीरों का वहां 

    बस जाने के लिए विदेश पलायन

    .......................................

 अफसरों में भ्रष्टाचार, पुलिस की अकर्मण्यता 

 और धार्मिक उन्माद मुख्य कारण

    .....................................

    --सुरेंद्र किशोर-- 

   ........................................ 

एफ्रो एशियन बैंक द्वारा सन 2018 में प्रकाशित ग्लोबल वेल्थ

माइग्रेशन रिव्यू में बताया गया कि 

उस वर्ष चीन से 15 हजार अमीरों ने पलायन किया।

  रूस से 7 हजार, तुर्की 4 हजार और भारत से 5 हजार अमीरों ने पलायन किया।

 पहले तीन देशों से पलायन का कारण वहां की तानाशाही और घुटन हो सकती है।

 लेकिन लोकतांत्रिक भारत का इस सूची में सम्मिलित होना खतरे की घंटी है।.........

.....................................

........ हेनेली एंड पार्टनर्स कम्पनी द्वारा अमीरों को एक देश से 

दूसरे देश में पलायन करने में मदद की जाती है।

उस कम्पनी के अनुसार सन 2020 में भारत से पलायन करनेवालों में 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ......

 ................................

..... बताया जाता है कि भारत से पलायन का पहला कारण सुरक्षा की कमी है।

देश की पुलिस अकर्मण्य और अफसर भ्रष्ट हैं।

अमीर लोग नहीं चाहते कि किसी चैराहे पर उनके परिवार को अगवा कर लिया जाए।

  दूसरा कारण धार्मिक उन्माद है।

धार्मिक उन्माद तो पहले से है,वत्र्तमान में वह बढ़ ही रहा है ...........।

.......................................

--डा.भरत झुनझुनवाला

दैनिक आज

1 अगस्त 21

..............................................


कोई टिप्पणी नहीं: