भ्रष्टाचारियो बिहार छोड़ो !
.......................................
बिहार में भ्रष्ट सरकारी सेवकों के खिलाफ जितने बड़े पैमाने
पर विशेष निगरानी इकाई इन दिनों कारर्रवाइयां कर रही हैं,वह एक रिकाॅर्ड है।
इतने कम समय में इतनी बड़ी-बड़ी कार्रवाइयां मैं पहली बार देख रहा हूं।
जबकि, मैं सन 1967 से ही लगातार तमाम सरकारों के काम -काज को गौर से देख -जान चुका हूं।
सरकारी भ्रष्टाचार से परोक्ष व प्रत्यक्ष रूप से बुरी तरह पीड़ित आम जनता ताजा कार्रवाइयों से खुश है।
नीतीश सरकार को चाहिए कि वह सन 2022 को ‘‘भ्रष्टाचार निरोधक वर्ष’’ मनाने की घोषणा करे और चल रही कार्रवाइयों को और भी व्यापक बनाए।
.....................................
नारा लगे-
‘‘हर क्षेत्र में फैले हर तरह के भ्रष्टाचारियो !
बिहार छोड़ो।’’
......................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें