मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

        अब समय है, चेत जाइए

       इस लोकतंत्र को बचाए रखिए

     ..................................

       सुरेंद्र किशोर

    ......................................

इस देश में लोकतंत्र को यदि बनाए-बचाए रखना है तो सिर्फ वैसे ही नेताओं को वोट दीजिए,वैसे ही सुप्रीमो को आगे बढ़ाइए , जिनका उद्देश्य राजनीति व सत्ता की ताकत से खुद के लिए पैसे कमाना नहीं है।

साथ ही,जिनका लक्ष्य अपने वंश या परिवार को राजनीति व सत्ता में जगह दिलाना नहीं है।

.............................

कुछ अनुभवी लोग इन दिनों बता रहे हैं कि इस देश की कम-से कम दो समस्याओं का हल इस ढीले -ढाले लोकतंत्र में नहीं है।

 उसके लिए देश को एक ‘‘परोपकारी तानाशाह’’ चाहिए ।

चीन की सरकार भी कहती है कि वह जिस आतंकवाद से इन दिनों अपने देश में जूझ रही है,उस आतंकवाद का इलाज लोकतांत्रिक व्यवस्था में संभव ही नहीं है।

.............................................

इन अनुभवी लोगों के विचार को अधिक बल न मिले,इसके लिए यह जरूरी है कि इस देश के लोकतांत्रिक सिस्टम से भ्रष्टों और वंशवादियों-परिवारवादियों को जल्द से जल्द निकाल बाहर कर दिया जाए।

  अन्यथा,देर-सवेर  तानाशाही आएगी ही।

यदि वैसा हुआ तो पहले तो तानाशाही परोपकारी दिखाई पड़ेगी,पर बाद में अत्याचारी बन सकती है।

....................................

20 सिबंर 21


कोई टिप्पणी नहीं: