आजादी के तत्काल बाद के शासकों ने
ऐसे लागू किया अपना ‘‘आइडिया आॅफ इंडिया’’
....................................
--सुरेंद्र किशोर--
...................................
आजादी के तत्काल बाद के हमारे सेक्युलर (उनका सेक्युलरिज्म एकतरफा था) शासकों ने चार ‘‘महत्वपूर्ण काम’’ किए।
1.-देसी गाय को हाइब्रिड बनवाया।या, बनाने दिया।
याद रहे कि देसी गाय के दूध में जो विशेष गुण हैं, वे हाइब्रिड गायों में नहीं।
2.-शासकों ने पीपल के पौधों को सरकारी खर्चे पर लगवाने पर रोक लगा दी।
विशेषज्ञ कहते हैं कि यदि कुछ खास दूरी पर पीपल के वृक्ष हों तो पर्यावरण चैबीसों घंटे स्वच्छ रहेगा।
.........................................
3.-शासक ने हमारी मिट्टी में बड़ी मात्रा में रासायनिक खाद व कीटनाशक दवाओं को डलवाना शुरू किया।
इससे हमारी मिट्टी जहरीली हो रही है और जमीन अनुर्वर।
इन मामलों में पंजाब में सबसे खराब हालत है।
4.-विशेष औषधीय गुणों वाली गंगा नदी
को जानबूझ कर गंदे नाले में परिणत कर दिया।यानी उसे पहले जैसी अविरल नहीं रहने दिया।
अविरल नहीं तो निर्मल भी नहीं।
जबकि, मुगल और ब्रिटिश शासकों के काल में भी गंगा निर्मल थी।
.............................
मैं बचपन में अपनी फुुआ के साथ अपने गांव से चलकर दिघवारा (सारण,बिहार)के पास गंगा स्नान करने जाया करता था।
एक बार मैंने दतवन का चीरा गंगा में फेंक दिया था।
फुआ ने मुझे बहुत डांटा।
तब वहां गंगा में घुटने भर पानी में उतरने के बाद भी मैं अपने पैरों की अंगुलियां तक देख सकता था।गंगा इतनी निर्मल थी।
.....................................
27 दिसंबर 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें