गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

   2019 के लोस चुनाव से ठीक पहले मुलायम 

 ने मोदी को फिर पी.एम.बनने का आशीर्वाद 

क्यों दिया था ?

 ..........................................     

  --सुरेंद्र किशोर--

 ...........................................

याद है आपको ?

2019 के लोक सभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम सिंह यादव ने लोक सभा की आखिरी बैठक में क्या कहा था ?

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उन्होंने उनसे कहा था कि आप फिर से प्रधान मंत्री बनें,यह मेरा आशीर्वाद है आपको। 

..............................

मुलायम जी तब भी सपा में ही थे।

सपा ने सन 2019 का लोक सभा चुनाव भाजपा के खिलाफ लड़ा भी।

खैर, बाकी तो इतिहास है।

अब सवाल है कि मुलायम जी ऐसा क्यों कहा ?

क्या इसके पीछे प्रधान मंत्री आॅफिस में सुरक्षित एक संवेदनशील फाइल है ?

 क्या उस फाइल में मुलायम सिंह यादव का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई.से सीधा संबंध का कच्चा चिट्ठा है ?

......................................

सन 1997 में तत्कालीन भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह यादव पर,जो तब रक्षा मंत्री थे, यही आरोप लगाया था।

  सिन्हा ने यह भी कहा कि खुफिया रिपोर्ट से इस आरोप की पुष्टि होती है।

  यशवंत सिन्हा के, जो अब भाजपा में नहीं हैं, उस बयान की कटिंग की स्कैन काॅपी यहां प्रस्तुत है।

इस पृष्ठभूमि में आप पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के जिन्ना संबंधी बयान पर गौर करें।

कैसे-कैसे नेता हैं अपने देश मंे !!!

.............................. 

 27 नवंबर 21


कोई टिप्पणी नहीं: