जिन लोगों को गुटका, तम्बाकू और जर्दा सहित पान खाने की लत लग चुकी है, वे एन.सी.पी.नेता शरद पवार के चेहरे का ‘भूगोल’ अखबारों में व टी.वी. पर गौर से देख लें।
कुछ दशक पहले एक बार पटना में शरद पवार के प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने का मुझे अवसर मिला था।
एक ही वार्ता में उन्हें कई बार गुटका लेते हुए मैंने देखा था।
मन ही मन मैं समझ गया कि नेता जी खतरे में हैं।
--सुरेंद्र किशोर
2 दिसंबर 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें