शनिवार, 18 दिसंबर 2021

    कैंसर की महामारी से देश को 

   बचाने के लिए जैविक खेती अनिवार्य

........................................

--सुरेंद्र किशोर--

.......................................... 

केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने कहा है कि 

‘‘मैं खुद अपने गांव में प्राकृतिक खेती करूंगा।’’

  केंद्रीय मंत्री की यह पहल सराहनीय है।

प्राकृतिक खेती यानी जैविक खेती देश में कैंसर की महामारी फैलने से बचाएगी।

 इससे पहले भाजपा के पूर्व राज्य सभा सदस्य आर.के.सिन्हा 

भोजपुर जिले के अपने पुश्तैनी गांव में बड़े पैमाने पर जैविक खेती करवाते हैं।

वहां के दो उत्पाद चने का सत्तू और सरसों तेल मैं खरीदता हूं।

...............................

आरसीपी सिंह और आर.के.सिन्हा जैसे समाज के अगुआ लोग जैविक खेती को आगे बढ़ाएं तो अन्य लोग भी उनका अनुसरण करेंगे ।

 इस तरह देश कैंसर की महामारी से बच सकेगा।

अब भी यह समस्या गंभीर है भले अभी महामारी नहीं है। 

 रासायनिक खाद और कीटनाशक दवाओं के अत्यधिक इस्तेमाल से कैंसर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

पंजाब में तो यह समस्या भीषण स्वरूप धारण कर चुकी है।

पर देश का दुर्भाग्य है कि हाल में चले किसान आंदोलन के नाम पर मुख्यतः अढ़तियों और मंडी के दलालों के आंदोलन में यह कोई मुद्दा नहीं था।

 वे मानते हैं कि कृत्रिम खादों व कीटनाशक दवाओं के अधिकाधिक  इस्तेमाल से अधिक उत्पादन होगा और उससे अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है।

भले उस कारण मिट्टी अनुर्वर हो जाए और भूजल जहरीला बन जाए।

.............................................

18 दिसंबर 21 


 


कोई टिप्पणी नहीं: