डा.राममनोहर लोहिया कहा करते थे कि
‘‘बलात्कार और वादाखिलाफी को छोड़कर स्त्री
और पुरुष के बीच के सारे संबंध जायज है।’’
...........................
मान लीजिए, किसी ने किसी से प्रेम किया।
शादी का वायदा किया।
शादी कर ली।
यानी, वादा निभाया।
अब ऐसे में किसी को क्यों
कोई शिकायत
होनी चाहिए ?!!!
...................................
आदिवासी नेता जयपाल सिंह मुंडा ने ईसाई महिला से शादी
की थी।
क्या उसके कारण आदिवासियों ने जयपाल सिंह
को छोड़ दिया ?
.................................
डा.आम्बेडकर ने ब्राहमण महिला से शादी की थी।
क्या इस कारण अनुसूचित जाति के लोगों ने डा.आम्बेडकर
को छोड़ दिया ?
..........................
इंदिरा गांधी ने पारसी से शादी की।
क्या ब्राह्मणों ने इंदिरा गांधी को छोड़ दिया ?
बिलकुल नहीं।
.....................................
सुरेंद्र किशोर
14 दिसंबर 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें