मेरे लिए राष्ट्रीय स्तर के एक सम्मान की घोषणा से तहे दिल से खुश होने वालों में नेत्र रोग विशेषज्ञ व मेरे करीबी रिश्तेदार डा.सुनील कुमार सिंह प्रमुख हैं।
सौभाग्यवश आज डाक्टर साहब से मुलाकात हुई।
वे अत्यंत व्यस्त व सफल चिकित्सक हैं।
उनसे अनेक बातें हुईं।
किदवईपुरी,पटना के संजीवनी नेत्र चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के संचालक डा.सिंह समाजसेवा में भी रूचि लेते हैं।
डा.साहब से मैंने अपने पुश्तैनी गांव के बाजार (भरहा पुर-खानपुर बाजार,दरियापुर,सारण)के विकास की संभावना के बारे में बातचीत की।
मैंने उन्हें बताया कि उस प्रस्तावित न्यू पटना इलाके में अच्छे स्कूल और विश्वसनीय अस्पताल की काफी गुंजाइश है।
उन्होंने कुछ बहुमूल्य सुझाव दिये।
इस पर आगे भी उनसे बातचीत होगी।
--सुरेंद्र किशोर
14 अप्रेल 24
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें