मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

 फोन-शिष्टाचार !

-------------

सुरेंद्र किशोर 

-------------

कुछ लोगों की यह शिकायत रहती है कि कुछ लोग हमारा  फोन नहीं उठाते।

इसके कई कारण हो सकते हैं।

एक ने कारण बताया--

‘‘मेरे एक करीबी मित्र हैं।

जब भी वे मुझे फोन करते हैं तो आधा घंटा से लेकर डेढ़ घंटे तक फोन नहीं छोड़ते।

इतना समय तो मेरे पास होता नहीं।

उनके जैसा खाए-पिए-अघाए-रिटायर तो हूं नहीं।

इसीलिए नहीं उठाता।

हां,कभी खाली रहता हूं तो जरूर उठाता हूं।

दरअसल फोन पर लंबी बतकही ,मुलाकात का विकल्प तो है नहीं।’’

   इस संबंध में मेरी एक बिना मांगी सलाह है।

जिसे आप फोन करते हैं,करना चाहते हैं,उसके बारे में जान लीजिए कि वह कौन सा काम करता है। 

और अपने काम में कितने घंटे रोज व्यस्त रहता है।

या कोई काम नहीं करता।

फिर फैसला कीजिए कि उससे कितनी देर फोन पर बात करनी चाहिए।

  या फिर एक अन्य उपाय भी है।

व्हाटसैप्प तो अब आम है।

उस पर मैसेज दे दीजिए कि आपसे जरूरी बात करना चाहता हूं।

ऐसा करने पर कोई व्यस्त व्यक्ति भी समय निकाल कर आपसे जरूर बात कर लेगा।

--------------

2 अप्रैल 24    


कोई टिप्पणी नहीं: