एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान
--------------
सुरेंद्र किशोर
--------------
8 अप्रैल, 2024 के दैनिक जागरण,पटना के अनुसार मिशन हरियाली ,नूर सराय ने रविवार को संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना)के गेट संख्या दो के पास मार्निंग वाकरों के बीच अमरूद के पौधों का वितरण किया।
इस मौके पर पौध रोपण के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
--------------
ऐसी खबर उत्साह वर्धक होती हैं।
इस पर मुझे अपना आवासीय परिसर के वृक्ष याद आ गये।
पटना एम्स के पास के कोरजी गांव में मैं सन 2015 से रहा हूं।
अपने आवासीय परिसर में मैंने पौधरोपण किये।
11 पौधे अब तक वृक्ष बन चुके हैं।
उनमें आम,
अमरूद,
तेजपत्ता,
दालचीनी,
नीम,
मोहगनी शामिल हैं।
---------------------
वृक्ष को हमारे शास्त्रों में पुत्र की संज्ञा दी गयी है।
कहा गया है कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है।
-------------
(जाहिर है कि कई बार कोई पुत्र, कुपुत्र हो सकता है।
किंतु फलदार वृक्ष
आपका साथ देते हैं।)
-------------
9 अप्रैल 24
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें