बुधवार, 8 मई 2024

  अपरिपक्व भतीजे को मायावती ने शीर्ष पद से हटाया

-----------------------------

 अन्य परिवारवादी राजनीतिक दलों के सुप्रीमो 

अपरिपक्व उत्तराधिकारियों 

पर ऐसा ही कोई फैसला करंेगे ?

----------------

नहीं करेंगे तो डूबेंगे।

डूबने के संकेत शायद 4 जून को ही मिल जाएं !!

-------------

सुरेंद्र किशोर

-------------

बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्य मंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश को अपरिपक्व व्यक्ति करार देते हुए उसे बसपा के राष्ट्रीय संयोजक पद से हटा दिया।

साथ ही, मायावती ने उसे अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने के अपने पुराने निर्णय को भी वापस ले लिया।

मायावती ने घोषणा की है कि आकाश में पूर्ण परिपक्वता आने तक उसे इन जिम्मेदारियों से दूर ही रखा जाएगा।

-----------------

काश ! इस देश के कुछ अन्य वंशवादी-परिवारवादी राजनीतिक दल भी मायावती का अनुकरण करते।

अन्य दल क्यों अनुकरण नहीं कर रहे हैं ?

उसका जवाब एक राजनीतिक प्र्रेक्षक ने मुझे दिया।

कहा कि अनिल अंबानी का व्यापार जब मंदा पड़ने लगा,तब क्या अनिल ने अपनी कंपनी किसी और को सिपुर्द कर दी !?

जब राजनीति, सेवा व त्याग की जगह व्यापार और वाणिज्य बन जाए,अधिकतर नेताओं की व्यक्तिगत संपत्ति अरबों में होने लगे  तो कोई अपने ‘व्यापार’ को किसी और को नहीं सौंप  देता।

भले व्यापार डूब जाए !!

------------------------

8 मई 24 


कोई टिप्पणी नहीं: