मंगलवार, 11 अगस्त 2020

   चर्चित शेयर घोटालेबाज हर्षद मेहता ने भी राजीव 

गांधी फाउंडेशन को दिए थे 25 लाख रुपए

     ----सुरेंद्र किशोर--

हर्षद मेहता ग्रूप ने राजीव गांधी फाउंडेशन को 25 लाख रुपए दान के रूप में दिए थे।

हर्षद मेहता हजारों करोड़ रुपए के शेयर घोटाले का आरोपी था।

 सजायाफ्ता हर्षद 2001 में जेल में ही मर गया।

  ‘द हिन्दू’ समूह की पाक्षिक पत्रिका ‘फं्रटलाइन’ ने जार्ज फर्नांडिस के हवाले से 25 लख रुपए वाली  खबर छापी थी।

  जार्ज ने इस फाउंडेशन को चंदा देने वाले कुल 89 लोगों व कंपनियों के नाम भी पत्रिका को उपलब्ध कराए थे।

यह विवरण पत्रिका के 28 अगस्त, 1992 के अंक में छपा था।

   पर उन दानकत्र्ताओं में हर्षद मेहता को 

तो कहना ही क्या !

 24 मुकदमांे के आरोपी हर्षद को इनमें से चार मुकदमों में सजा हुई थी।

हर्षद मेहता के खिलाफ राम जेठमलानी प्रेस कांफ्रेंस करके

यह आरोप लगाया कि  उसने एक करोड़ रुपए प्रधान मंत्री पी.वी.नरसिंह राव को दिए थे।

एक सूटकेस में रखकर रुपए राव के आवास पर पहुंचाए गए थे।

कांग्रेस ने सवाल उठाया कि एक सूटकेस मंें एक करोड़ रुपए कैसे  समा  सकते हैं ?

जेठमलानी अपने साथ प्रेस को दिखाने के लिए एक सूटकेस और एक करोड़ रुपए लाए थे।

................................

--सुरेंद्र किशोर--10 अगस्त 20

  

  

   


कोई टिप्पणी नहीं: