गुरुवार, 6 अगस्त 2020

मैं गंगा -जमुनी तहजीब वाले इलाहाबाद शहर में
पला-बढ़़ा हूं।
मुझे रामलीला बहुत रास आई जो करुणा ,
सह -अस्तित्व ,सम्मान और गरिमा की गाथा है।
भगवान राम ने प्रत्येक व्यक्ति में अच्छाई देखी ।
 हमारे व्यवहार में उनकी विरासत झलकनी चाहिए।
हमें प्रेम और एकता की राह में नफरत के सौदागरों को नहीं घुसने देना चाहिए।
......................
  --मोहम्मद कैफ
मशहूर भारतीय क्रिकेट खिलाडी़
दैनिक जागरण, 6 अगस्त 20

कोई टिप्पणी नहीं: