अंग्रेजी साल का आज पहला दिन
-------------
व्यक्ति हो या देश !
यदि मिलजुल कर रहना चाहे तो उसके कई उपाय हैं।
यदि लड़ते -झगड़ते रहना चाहे तो उसके अनेक बहाने हैं।
............................
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आप इसी धरती को स्वर्ग बनाना चाहते हैं या किसी अज्ञात -अनजाना स्वर्ग के लिए इस धरती को नरक में तबदील कर देने पर अमादा है !
.....................
संस्कृत के एक श्लोक का हिन्दी अर्थ यह है कि
‘‘जो धु्रव को छोड़कर अध्रुव को पाना
चाहता है,उसका ध्रुव तो चला ही जाता है।
और अधु्रव तो अधु्रव है ही।’’
.............................
--सुरेंद्र किशोर-
1 जनवरी 2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें