तथाकथित किसान आंदोलन का घिनैाना रूप
.................................
शर्म करो किसान नेताओ !
.....................................
चेतावनी के बावजूद अपने बीच से विध्वंसक तत्वों को निकाल बाहर नहीं किया
..................................................
किसानों की नेतागिरी छोड़ो या आज के विध्वंसक हिंसक तत्वों के खिलाफ गवाही दो
.........................................
--सुरेंद्र किशोर--
.......................................
1.-खालिस्तानी तत्व-नक्सली तत्व-पाक समर्थक तत्व-आढतिए और मंडी के दलाल-वे दल जिनके नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में मुकदमे चल रहे हैं आदि ने मिलकर दिल्ली को आज बंधक बना लिया।
2.-इससे पहले गत साल जेहादी संगठन पी.एफ.आई.ने विदेशी पैसे के बल पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भीषण दंगे करवाए थे।
3.-आने वाले दिनों में जब सी.ए.ए.-एन.आर.सी.लागू करने की
कोशिश केंद्र सरकार करेगी तो जेहादी तत्व एक बार फिर देश में आग लगाने की कोशिश करेंगे।
...................................
प्रतिपक्ष में जो भी जिम्मेदार व देशभक्त तत्व हैं, जो पाक या चीन समर्थक नहीं हैं,उनसे मिलकर सत्ता दल इस बात पर विचार करे कि देश को कोई बंधक बनाना चाहे तो सरकार को क्या करना चाहिए ?
प्रतिपक्ष यदि साथ न दे तो भी सरकार को चाहिए कि वह बंधक बनाने वाले तत्वों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे चाहे उसका जो भी नतीजा हो।
जब देश बचेगा तभी तो लोकतंत्र, दल व लोग बचेंगे !
..........................................
--सुरेंद्र किशोर-26 जनवरी 21
............................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें