बुधवार, 13 जनवरी 2021

    किसी ने ठीक ही कहा है कि 

‘‘मनुष्य को अपना अहंभाव छोड़कर जीवन की छोटी -छोटी बाधाओं को यत्नपूर्वक पार कर लेना चाहिए।

क्योंकि इंसान पहाड़ से नहीं बल्कि छोटे- छोटे पत्थरों से ही ठोकर खाता है।’’

   ..................................

मेरे बाबू जी भी कहा करते थे कि 

‘‘छोटी -छोटी बातों में न पड़कर ऐसी लंबी लकीर खींचने की कोशिश करो कि तुम्हारे प्रतिस्पर्धी की सफलता की लकीर तुम्हारी लकीर से अपने -आप छोटी लगने लगे।’’

  अपने कंटकाकीर्ण जीवन मार्ग में ऐसा मैंने किया भी और उसका बड़ा लाभ भी मुझे मिला।

....................................

---सुरेंद्र किशोर- 12 जनवरी 20


कोई टिप्पणी नहीं: