बुधवार, 2 जून 2021

 कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल की विफलताओं की चर्चा करते हुए आरोप पत्र जारी किया है।

   दरअसल कांग्रेस को चाहिए था कि वह गत दो साल पर ही आरोप पत्र तैयार करती।

  उससे पहले के पांच साल के कार्यकाल से तो खुश होकर  इस देश के मतदाताओं के बहुमत ने मोदी को 2019 में प्रशंसा पत्र दे दिया।

यानी, एक बार फिर सत्ता सौंप दी।

....................................

1 जून 21


    


कोई टिप्पणी नहीं: